नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इस चुनाव को लेकर हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बक्सर में एक सभा की। लेकिन, उनकी सभा में लोगों की संख्या बहुत सीमित थी। इस पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस खुद को जिंदा रखने के लिए विपक्षी दलों की बैसाखियों पर निर्भर है।
मंगलवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की लगातार घटती लोकप्रियता का प्रतीक है। कांग्रेस आरजेडी, बीएसपी और एसपी की बैसाखियों पर टिककर खुद को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रही है। लेकिन वे इस कोशिश में सफल नहीं होंगे, जैसा कि कांग्रेस अध्यक्ष की रैली में कम संख्या में लोगों के आने से साफ पता चलता है।
बक्सर में कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा में कम भीड़ होने की वजह से कांग्रेस नेतृत्व की गाज जिला अध्यक्ष पर गिरी है। जिला अध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। पार्टी का मानना है कि बिहार में चुनाव को लेकर यह अच्छे संकेत नहीं हैं। पार्टी यहां से किसी नए चेहरे को जिला अध्यक्ष की कमान सौंप सकती है।
‘नेशनल हेराल्ड की लूट’ लिखा बैग लेकर जेपीसी की बैठक में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के पहुंचने पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि देखिए ऐसे प्रदर्शन पहले भी होते रहे हैं। संसद के बाहर भी और अंदर भी। संसद के बाहर तो विरोध में झंडे भी लहराते हुए लोग नजर आते हैं। बांसुरी स्वराज के बैग से किसी को अपमान के तौर पर नहीं लेना चाहिए।
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “यह कोई फैशन स्टेटमेंट नहीं बल्कि एक तथ्य स्टेटमेंट है। नेशनल हेराल्ड की लूट।”
–आईएएनएस
डीकेएम/सीबीटी