शहडोल, देशबन्धु. जिले के जनपद पंचायत बुढार के दूरस्थ जनजाति बाहुल्य ग्राम पंचायत खम्हारिया में संभाग स्तरीय जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया. जन कल्याण शिविर का शुभारंभ विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी ने मां सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया.
जन कल्याण शिविर को संबोधित करते हुए विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी ने कहा कि लोगों की समस्याओं के निराकरण एवं योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से संभाग स्तरीय जन कल्याण शिविर जनपद पंचायत बुढार के खमरिया में आयोजित किया गया है.
उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण विभागीय अधिकारी समय सीमा में करना सुनिश्चित करें तथा आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी आवेदकों तक पहुंचे यह विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जनकल्याण शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते, विभागीय अधिकारी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ निराकरण करें.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के हित के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है तथा योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे इसके लिए जन कल्याण शिविर आयोजित किए जा रहे है, जिससे कोई भी योजना के पात्र हितग्राही वंचित न रहे. शिविर को जनपद पंचायत बुढार की अध्यक्ष सुश्री उमा धुर्वे, जनपद पंचायत बुढार के उपाध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया.
शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती फूलवती सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री आर अंजली, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुद्रिका सिंह, एसडीएम श्रीमती अमृता गर्ग, सीईओ बुढार सुश्री सौम्या सहित जिले के सभी विभागों के विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पांडे ने किया.