छतरपुर. खाद के लिए किस तरह की स्थिति प्रदेश के साथ ही जिले में निर्मित हो रही हैं इसकी बानगी जिले में सोमवार को हुई घटना से मसाने आई. यहां खाद के लिए लाइन में लगे किसानों में मारपीट हो गई.
स्थिति ये बनी की एक गुस्साई महिला ने एक किसान पर हमला कर दिया. पहले उसे तबीयत से पीटा फिर धक्का मारकर कतार से बाहर कर दिया. यहां हर रोज किसान तड़के मुँह अंधेरे ही वितरण केंद्र के बाहर कतार में खड़े हो जाते हैं.
जैसे ही केंद्र खुलता है वितरण प्रारंभ होती हैं तो इस तरह की घटनाएं दिन भर में कम से कई बार हो रही हैं. इसी तरह की दूसरी घटना छतरपुर के एमपी एग्रो में देखने मिली जहां खाद वितरण प्रारंभ होते ही मची अफरा-तफरी में एक किसान के पैर की उंगली कट गई. यहां मची अफरा-तफरी के चलते एमपी एग्रो के कर्मचारी ताला लगाकर गायब हो गए.