रीवा देशबन्धु. संजय गांधी अस्पताल में मृत नवजात के शव को कुत्तों के नोचने के मामले में अस्पताल प्रबंधन ने आज बड़ा खुलासा किया है. यहां जन्म के बाद हुई नवजात की मौत के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने की बजाय उसे कचरे के ढेर में फेंक दिया था, जिसे कुत्तों ने अपना निवाला बना लिया.
फिलहाल नवजात के शव को कचरे में फेंकने वाले परिजनों की पहचान कर ली गई है और कार्रवाई के लिए पुलिस को सूचना दी गई. दरअसल एक दिन पूर्व संजय गांधी अस्पताल परिसर में एक मृत नवजात को कुत्तों द्वारा नोचने का मामला प्रकाश में आया था.
यहां कुत्तों का झुंड एक नवजात के शव को अपना निवाला बनते नजर आया था. इस घटना से ना सिर्फ अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई बल्कि तरह-तरह की लापरवाही के भी आरोप लगे.