जबलपुर. मझौली थानांतर्गत ग्राम हटोली स्थित एक खेत से किसी चोर ने नोजल स्प्रे पर हाथ साफ कर दिया. मामले में पीडि़त किसान मझौली राधा एजेंसी केपास सिहोरा रोड काकरदेही निवासी 40 वर्षिय जय नारायण राय ने रिपोर्ट दर्ज कराई हैं. जयनारायण ने बताया कि बीती शाम लगभग 4-30 बजे वह ग्राम हटोली स्थित अपने खेत में बने मकान के पास अपनी धान फैला रहा था. तभी वहां पर नन्हें भूमिया निवासी हटोली का आया.
जिसके साथ 2 अन्य लोग थे. नन्हे ने उससे पीने के लिये पानी मांगा तो वह पानी लेने अंदर चला गया और पानी लेकर बाहर आया तो नन्हें के दोनों साथी वहां पर नहीं थे. नन्हे भी पानी पिया और खेत के रास्ते चला गया. उसे शंका हुई तो वह मकान मे रखा सामान देखने लगा. उसके मकान के पीछे तरफ खेत में रखा एक स्प्रे पम्प कीमती लगभग 9 हजार रूपये का नहीं था. जयनारायण ने पुलिस से नन्हे भूमिया और नन्हें भूमिया के दोनों साथियों पर चोरी करके ले जाने की शंका होने पर वह तीनों को देखते हुये रोड तरफ आया तभी बल्लू राय निवासी ढोडा वाले आते दिखे.
जिनसे पूछा कि अभी अभी तीन लोग यहां से गये है क्या उनके पास कोई स्प्रे पम्प था क्या. तो उन्होंने बताया कि अभी तीन लोग एक मोटर सायकल मे बैठकर गये हैं, जिनके पास एक स्पे्र पंप भी था. वह मझौली आकर नन्हे भूमिया और नन्हें भूमिया के साथियों की तलाश करता रहा नहीं मिले. उसे शंका है कि उसका स्पे्र पम्प कीमती लगभग 9 हजार रूपये का तीनो चोरी कर ले गये हैं. रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.-