पलवल,30 नवंबर (आईएएनएस)। हरियाणा सरकार में मंत्री गौरव गौतम ने शनिवार को पलवल में भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा है कि मैं पलवल के लोगों से कहना चाहता हूं कि आपकी जो भी समस्या है उसका समाधान निकालने के लिए भाजपा कार्यालय में प्रतिनिधि होंगे। आप उनसे अपनी समस्या बता सकते हैं।
वहीं, हरियाणा के नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार एक्शन मोड में है। हमारे मंत्री और विधायक खेल क्षेत्र में सुधार के लिए प्रतिबद्ध हैं और खेलों में हमेशा हरियाणा नंबर वन रहा है और आगे भी अधिक पदकों के साथ और अधिक सफलता हासिल करेगा, जिससे हमारे खिलाड़ियों का गौरव बढ़ेगा। हम उनके लिए सभी आवश्यक सहायता और सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे।
पहलवान बजरंग पुनिया पर नाडा की कार्रवाई पर उन्होंने कहा है कि नाडा लगातार खिलाड़ियों पर नजर रख रहा है और अगर कोई कमी पाई जाती है तो कार्रवाई की जाती है।
बता दें कि हाल ही में नाडा ने बजरंग पुनिया पर चार साल का प्रतिबंध लगाया था।
बजरंग ने इस पर आपत्ति जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि यह चार साल का प्रतिबंध मेरे खिलाफ व्यक्तिगत द्वेष और राजनीतिक साजिश का परिणाम है।
–आईएएनएस
डीडीकेएमएएबीएम