लखनऊ, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। हरियाणा हॉकी अकादमी और साई बीएएल टीम ने खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग (अंडर-21, चरण 2) के चौथे दिन अपने-अपने मुकाबले जीत लिए।
दिन के पहले मैच में हरियाणा हॉकी अकादमी ने एचआईएम हॉकी अकादमी को 7-3 से हराया। हरियाणा टीम की तरफ से भतेरी (4, 47), पूजा (14, 18), सीमा (23) और शशि खाशा (35, 52) ने गोल किये।
एचआईएम हॉकी अकादमी की तरफ से सुभम (22), सिमरनजीत कौर (32) और रजनी (59) ने गोल किये।
दिन के आखिरी मैच में साई बीएएल टीम ने सेल्यूट हॉकी अकादमी को 9-0 से पीटा। विजेता टीम की तरफ से कप्तान प्रियंका (25), ऋतु देवी लैशराम (27, 29, 43), सीमा आनंदराव पवार (35, 37, 53), नीलम कच्छप (37) और डेचम्मा पीजी (51) ने गोल दागे।
–आईएएनएस
आरआर
लखनऊ, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। हरियाणा हॉकी अकादमी और साई बीएएल टीम ने खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग (अंडर-21, चरण 2) के चौथे दिन अपने-अपने मुकाबले जीत लिए।
दिन के पहले मैच में हरियाणा हॉकी अकादमी ने एचआईएम हॉकी अकादमी को 7-3 से हराया। हरियाणा टीम की तरफ से भतेरी (4, 47), पूजा (14, 18), सीमा (23) और शशि खाशा (35, 52) ने गोल किये।
एचआईएम हॉकी अकादमी की तरफ से सुभम (22), सिमरनजीत कौर (32) और रजनी (59) ने गोल किये।
दिन के आखिरी मैच में साई बीएएल टीम ने सेल्यूट हॉकी अकादमी को 9-0 से पीटा। विजेता टीम की तरफ से कप्तान प्रियंका (25), ऋतु देवी लैशराम (27, 29, 43), सीमा आनंदराव पवार (35, 37, 53), नीलम कच्छप (37) और डेचम्मा पीजी (51) ने गोल दागे।
–आईएएनएस
आरआर