नालंदा, 4 मई (आईएएनएस)। बिहार के राजगीर में रविवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शानदार आगाज हुआ। राजगीर के अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहले दिन कबड्डी के मुकाबलों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। अंडर-18 बालिका और बालक वर्ग के रोमांचक मैचों में हरियाणा की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
बालिका वर्ग के पूल ‘ए’ में हरियाणा और पंजाब के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन हरियाणा ने अंतिम क्षणों में 33-32 से रोमांचक जीत दर्ज की।
हरियाणा की कप्तान सोनम ने कहा, “हमारी टीम थोड़ी नर्वस थी, जिसके कारण शुरुआत में तालमेल की कमी रही। फिर भी हम जीते। अगले मैच में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”
पंजाब की कप्तान गंगा शर्मा ने हार के बावजूद अपनी टीम की मेहनत की सराहना की और कहा, “हमारा डिफेंस अंत में कमजोर रहा। अगले मैच में राजस्थान के खिलाफ हम पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे।” उन्होंने राजगीर की व्यवस्थाओं को शानदार बताते हुए कहा कि खाने-पीने, ठहरने और मैदान की सुविधाएं उत्कृष्ट हैं।
बालक वर्ग के पूल ‘ए’ में हरियाणा ने कर्नाटक को 57-31 से एकतरफा मात दी। हरियाणा के कप्तान जय हिंद, जिन्होंने 27-28 अंक बनाए, ने कहा, “हमारी रणनीति सभी को कड़ी टक्कर देने और चोट से बचने की थी। अब हमारा लक्ष्य गोल्ड मेडल है।” उन्होंने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सुविधाओं की तारीफ की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेलो इंडिया पहल ने खिलाड़ियों को प्रेरित किया है। हरियाणा की बालिका टीम की असिस्टेंट कोच सीता ने बताया कि पहला मैच होने के कारण खिलाड़ी थकान और घबराहट का शिकार थीं, लेकिन अगले मैच में बेहतर डिफेंस के साथ जीत का भरोसा जताया।
बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, “पहली बार बिहार में खेलो इंडिया का आयोजन हो रहा है। भारत सरकार और प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खेल विश्वविद्यालय और मैदानों का निर्माण कराकर खिलाड़ियों को बेहतरीन मंच दिया है।” नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने भी आयोजन की सराहना करते हुए कहा, “बिहार में पांच जगहों पर खेल शुरू हुए हैं। खिलाड़ियों में गजब का उत्साह है। बिहार के खिलाड़ी देश और विदेश में नाम रोशन करेंगे।”
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आठ राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह आयोजन न केवल युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि बिहार में खेलों के प्रति जागरूकता और उत्साह को भी बढ़ा रहा है। गंगा शर्मा ने कहा, “यह आयोजन छोटे शहरों के खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर है। सरकार को ऐसे आयोजन बढ़ाने चाहिए ताकि बच्चे अपने भविष्य में सफल हों।”
–आईएएनएस
पीएसएम/एकेजे