नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के एलजी पर आरोप लगाया है कि गरीब लोगों को परेशान करने का काम बीजेपी और एलजी कर रहे हैं। वह तमाम हथकंडे अपनाकर लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि 4 अगस्त को एलजी ने जंगपुरा विधानसभा का दौरा किया, जहां उन्होंने बारापुला के पास 400 रेहड़ी-पटरी वालों को उजाड़ने का आदेश दे दिया और सोमवार को अधिकारियों ने रेहड़ी-पटरी वालों को वहां से हटा दिया।
कुलदीप कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि एलजी विनय कुमार सक्सेना दिल्ली के लोगों को परेशान करने का काम कर रहे हैं और ये काम उनके जरिए भाजपा करवाती है। चाहे मोहल्ला क्लीनिक में दवाइयों की सप्लाई रोकना हो या अन्य बाधाएं, एलजी किसी न किसी तरीके से दिल्ली सरकार के काम को रोक रहे हैं। 4 अगस्त को एलजी जंगपुरा विधानसभा में बारापुला के पास गए थे। वहां पर 400 वेंडर, जो 40 साल से अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे, एलजी के दौरे के बाद उनको वहां से हटा दिया गया।
उन्होंने कहा है कि एलजी को पता होना चाहिए कि टाउन वेंडिंग का नियम है। आप जब से एलजी की सीट पर बैठे हो तब से आप लोगों को हटाने का काम कर रहे हैं। फिर चाहे वो मोहल्ला क्लीनिक से दवाइयों की सप्लाई को रोकने का काम हो या फिर महिला आयोग से महिलाओं को हटाने का हो, या फिर बसों से मार्शल हटाना हो। भाजपा की शह पर एलजी ने रेहड़ी पटरी वालों को हटा दिया। इन लोगों ने पीएम भविष्य निधि के तहत लोन ले रखा है। उनको उसी पते पर लोन दिया गया है। जब लोन दिया गया है, तो वे अवैध कैसे हो गए।
कुलदीप कुमार ने कई सवाल भी खड़े किए। उनके मुताबिक जब देश मे इतनी बेरोजगारी है फिर इनकी रोजी-रोटी को छीनने का काम किया जा रहा है। साथ ही पीएम भविष्य निधि के तहत जिन लोगों ने लोन लिया है, उनकी ईएमआई कौन भरेगा। चुनाव के दौरान बड़ी-बड़ी बातें की जाती है, लेकिन अब वो इनसे क्या कहेंगे।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के एलजी पर आरोप लगाया है कि गरीब लोगों को परेशान करने का काम बीजेपी और एलजी कर रहे हैं। वह तमाम हथकंडे अपनाकर लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि 4 अगस्त को एलजी ने जंगपुरा विधानसभा का दौरा किया, जहां उन्होंने बारापुला के पास 400 रेहड़ी-पटरी वालों को उजाड़ने का आदेश दे दिया और सोमवार को अधिकारियों ने रेहड़ी-पटरी वालों को वहां से हटा दिया।
कुलदीप कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि एलजी विनय कुमार सक्सेना दिल्ली के लोगों को परेशान करने का काम कर रहे हैं और ये काम उनके जरिए भाजपा करवाती है। चाहे मोहल्ला क्लीनिक में दवाइयों की सप्लाई रोकना हो या अन्य बाधाएं, एलजी किसी न किसी तरीके से दिल्ली सरकार के काम को रोक रहे हैं। 4 अगस्त को एलजी जंगपुरा विधानसभा में बारापुला के पास गए थे। वहां पर 400 वेंडर, जो 40 साल से अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे, एलजी के दौरे के बाद उनको वहां से हटा दिया गया।
उन्होंने कहा है कि एलजी को पता होना चाहिए कि टाउन वेंडिंग का नियम है। आप जब से एलजी की सीट पर बैठे हो तब से आप लोगों को हटाने का काम कर रहे हैं। फिर चाहे वो मोहल्ला क्लीनिक से दवाइयों की सप्लाई को रोकने का काम हो या फिर महिला आयोग से महिलाओं को हटाने का हो, या फिर बसों से मार्शल हटाना हो। भाजपा की शह पर एलजी ने रेहड़ी पटरी वालों को हटा दिया। इन लोगों ने पीएम भविष्य निधि के तहत लोन ले रखा है। उनको उसी पते पर लोन दिया गया है। जब लोन दिया गया है, तो वे अवैध कैसे हो गए।
कुलदीप कुमार ने कई सवाल भी खड़े किए। उनके मुताबिक जब देश मे इतनी बेरोजगारी है फिर इनकी रोजी-रोटी को छीनने का काम किया जा रहा है। साथ ही पीएम भविष्य निधि के तहत जिन लोगों ने लोन लिया है, उनकी ईएमआई कौन भरेगा। चुनाव के दौरान बड़ी-बड़ी बातें की जाती है, लेकिन अब वो इनसे क्या कहेंगे।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम