पटना, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले में बिहार के तीन लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया। इसके साथ ही उन्होंने आतंकी हमले में जान गंवाने वाले परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में पत्र जारी किया है।
सीएम नीतीश कुमार ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिए कि जम्मू-कश्मीर सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर जारी बयान में लिखा गया है, ”मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले में बिहार के तीन श्रमिकों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। यह घटना अत्यंत दुखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूं। मुख्यमंत्री ने इस आतंकी हमले में तीनों मृतकों के निकटतम आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। साथ ही श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।”
पत्र में आगे बताया गया, ”मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि जम्मू-कश्मीर सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।”
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी गांदरबल में हुए आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले में कई नागरिकों के साथ बिहार के मजदूरों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। इस तरह के कायराना हमले किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किए जा सकते। आतंक के पक्षकार ये जान लें कि इस तरह के अमानवीय कृत्य भारत की एकता को कभी नहीं खंडित कर सकते हैं। सभी मृतकों और घायलों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।”
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में आतंकियों ने रविवार रात को एक डॉक्टर समेत 7 लोगों की हत्या कर दी थी। आतंकी हमले में बिहार के तीन मजदूरों की मौत हुई है, जिनकी पहचान फहीमन नासिर (सेफ्टी मैनेजर), मोहम्मद हनीफ और कलीम के तौर पर हुई है। इस आतंकी हमले में 5 मजदूर भी जख्मी हुए हैं। वहीं, गांदरबल आतंकी हमला की जांच अब एनआईए करेगी।
–आईएएनएस
एसके/एएस