इस्लामाबाद, 11 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तान गांधार पर्यटन को बढ़ावा देकर दुनिया के सामने अपनी नरम छवि पेश करना चाहता है और इसी सिलसिले में 11 जुलाई से यहां तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू हो रहा है। यह बात कार्यक्रम से जुड़े एक अधिकारी ने कही।
अधिकारी रमेश कुमार वंकवानी के अनुसार, “सांस्कृतिक कूटनीति: पाकिस्तान में गांधार सभ्यता और बौद्ध विरासत को पुनर्जीवित करना” शीर्षक वाले अंतर्राष्ट्रीय गांधार संगोष्ठी को विभिन्न देशों के विद्वान और बौद्ध नेता संबोधित करेंगे।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कार्यक्रम से एक दिन पहले सोमवार को मीडिया से बात करते हुए वंकवानी ने कहा कि गांधार सभ्यता की समृद्ध विरासत के कारण पाकिस्तान में पर्यटन की भारी संभावनाएं हैं, जिसे संरक्षित और बढ़ावा देने की जरूरत है।
अधिकारी ने कहा कि देश की नरम छवि को बढ़ावा देने के अलावा, गांधार पर्यटन को बढ़ावा देने से व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी और धार्मिक पर्यटन बढ़ने से उनके देश को विदेशी मुद्रा मिलेगी।
–आईएएनएस
सीबीटी