लखनऊ, 29 दिसंबर(आईएएनएस)। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मात्र आठ माह में 86 विकासखंड राज्य के औसत के बराबर आ गए हैं। मार्च 2022 तक प्रदेश के 99 विकासखंड राज्य के औसत से पीछे थे, आज सिर्फ 13 बचे हैं। मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम शोधार्थियों की कड़ी मेहनत से यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि शोधार्थी गांवों में स्वरोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दें। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर बैंकों के कैम्प लगवाएं।
मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार को पांच कालीदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के अंतर्गत 100 आकांक्षात्मक विकास खंडों में तैनात शोधार्थियों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने शोधार्थियों से कार्य क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। सीएम योगी ने कहा कि आकांक्षात्मक जनपदों के तर्ज पर प्रदेश में आकांक्षात्मक विकास खंडों का चयन किया गया है।
सीएम योगी ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, स्किल, इंफ्रास्ट्रक्च र और अन्य व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिये सही डाटा अपलोड करें। विकास खंड की आवश्यकता को ध्यान में रखकर कार्यक्रम चलाएं।
सीएम योगी ने कहा राज्य सरकार की कुछ योजनाओं में इन शोधार्थियों के माध्यम से अप्रैल से लेकर नवंबर तक बहुत अच्छा कार्य हुआ है। आयुष्मान भारत कार्ड, स्कूलों में शौचालय और पेयजल, गोआश्रय स्थल, मिशन इंद्रधनुष जैसी कई अन्य कार्यक्रम आकांक्षात्मक विकास खंडों में अब और तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि शोधार्थी जनपद में व्यापक भ्रमण और जन संपर्क करें। समन्वय बनाकर योजनाओं पर लोगों का फीडबैक एकत्रित करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में असीम संभावनाएं हैं। शोधार्थी जब फील्ड में रहें, तब अधिकारियों और लोगों से बेहतर संवाद बनाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाएं।
सीएम योगी ने शोधार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि 3 से 4 वर्ष बाद जब इन आकांक्षात्मक विकास खंडों में तैनात शोधार्थियों के कार्यों का मूल्यांकन किया जाएगा, तो जो भी शोधार्थी अच्छा कार्य किए होंगे, अगर वह सरकारी सेवा में आना चाहेंगे, तो उन्हें उम्र में छूट दी जाएगी।
नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमेश्वरन अय्यर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आजादी के 100 साल पूरे होने पर विकसित भारत की परिकल्पना की थी। इसमें शहरों के साथ-साथ ब्लॉक और जनपद की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने में हर जनपद और ब्लॉक की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। यहां की मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना अन्य राज्यों के लिए मॉडल है और प्रेरणा का कार्य करेगी। नीति आयोग उत्तर प्रदेश सरकार के ब्लॉक, सिटी और जनपद के विकास कार्यक्रम में पूरा सहयोग करेगा।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि पूरे पारदर्शी तरीके से मुख्यमंत्री फेलोशिप के शोधार्थियों का चयन हुआ है। चयन के बाद इन्हें दो सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि समस्त शोधार्थियों द्वारा जनपद एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों से भेंट कर सामंजस्य स्थापित कर लिया गया है। इन शोधार्थियों के विकास खंडों में जाने से हमें नए-नए सुझाव प्राप्त हो रहे हैं, जिन पर विकास खंड स्तर पर कार्य हो रहे हैं।
बिजनौर जनपद के नजीबाबाद ब्लॉक में तैनात शोधार्थी सीमा गिरी ने कहा कि समाज के लिए सेवा का यह कार्य करके मुझे खुशी मिल रही है।
संतकबीरनगर जनपद के सांथा ब्लॉक में तैनात मोअज्जम अहमद खान ने कहा कि 15 ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ समन्वय कर बेहतर कार्य किया गया है। इस दौरान गर्भवती माताओं के उपचार में आवश्यक निदान और देखभाल को लेकर जानकारी दी।
जौनपुर के रामपुर ब्लॉक में तैनात उपकारीनाथ त्रिपाठी ने कहा कि तैनाती मिलने के बाद मैंने अपने ब्लॉक में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी।
–आईएएनएस
विकेटी/एएनएम