गाजा, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। हमास ने उत्तरी गाजा पट्टी में कई इजरायली सैनिकों को मार गिराने और घायल कर देने का दावा किया है। हमास की सशस्त्र शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड ने रविवार को जारी अलग-अलग बयानों में बताया कि जबालिया शिविर के पश्चिम में एक इजरायली मर्कवा टैंक को ‘यासिन 105’ मिसाइल से मार गिराया गया। साथ ही एक नैमर बख्तरबंद वाहन को ‘टेंडेम’ मिसाइल से निशाना बनाया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ब्रिगेड के लड़ाकों ने जबालिया शिविर में दो इजरायली सैनिकों पर स्नाइपर राइफल से गोली दागी, जिससे वे घायल हो गए।
रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिगेड ने गाजा शहर के उत्तर-पश्चिम में ‘शावाह’ विस्फोटक से एक इजरायली नैमर बख्तरबंद वाहन को भी नष्ट करने की भी सूचना दी।
अल-कस्साम ब्रिगेड के अनुसार, शनिवार रात को जबालिया कैंप के पूर्व में आगे बढ़ रहे इजरायली सैनिकों के पीछे से उसके लड़ाकों ने हमला किया। उन्होंने ‘शावाह’ विस्फोटक और ‘यासिन 105’ मिसाइलों का इस्तेमाल करके दो इजरायली बख्तरबंद वाहनों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। इसकी वजह से कई सैनिकों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। हालांकि घायलों और मृतकों का आंकड़ा नहीं बताया गया।
बता दें कि रविवार को ही इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा में एक विस्फोटक फटने से एक वरिष्ठ अधिकारी की हत्या और तीन अन्य अधिकारियों के घायल होने की पुष्टि की। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इजरायली सेना ने गाजा के सबसे बड़े फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर, जबालिया में लगातार 16वें दिन भी अपना जमीनी अभियान जारी रखा। इजरायली सेना का दावा है कि इस अभियान का उद्देश्य हमास के लड़ाकों को फिर से संगठित होकर हमले करने से रोकना है।
इजरायल सैन्य प्रवक्ता अवीचाई अद्राई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि डिवीजन 162 उत्तरी गाजा में अपना अभियान जारी रखे हुए है। इस अभियान में उन्होंने दर्जनों को मार गिराया है। साथ ही दुश्मन के कई बुनियादी ढांचे को नष्ट किया है और बड़ी मात्रा में हथियार जब्त किए हैं।
–आईएएनएस
पीएसएम/एमके
.