यरुशलम, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। गाजा पट्टी से इजराइली क्षेत्र में एक रॉकेट दागा गया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ है। इजराइली सेना और मीडिया ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने इजरायली सेना के एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि शनिवार को देश के दक्षिण में सायरन बज रहे थे, लेकिन वायु रक्षा प्रणाली का अलार्म चालू नहीं हुआ था।
इजरायली मीडिया ने बताया कि रॉकेट हमले में कोई घायल नहीं हुआ। एक महीने में गाजा से इस तरह का पहला हमला था।
किसी भी फिलिस्तीनी उग्रवादियों ने रॉकेट दागने का दावा नहीं किया।
इस हफ्ते की शुरुआत में इजरायल के सैन्य बलों ने जेनिन के वेस्ट बैंक शहर में फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) के दो प्रमुख सदस्यों को मार डाला था, इसके जवाब में पीआईजे ने बदला लेने की कसम खाई थी।
अगस्त में फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद और इजराइली सेना के बीच तीन दिन तक हुए संघर्ष में दर्जनों फिलिस्तीनी मारे गए थे।
–आईएएनएस
पीटी/सीबीटी