गाजियाबाद, 1 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में क्राइम ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने अंतरराज्यीय पारदी गैंग के शातिर अपराधी दीपक पारदी को गिरफ्तार किया है। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम था। यह गिरफ्तारी थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र से की गई है।
पुलिस ने बताया कि 10 जनवरी 2024 को सोनू वर्मा की राम विहार मार्केट, बेहटा हाजिपुर, लोनी बॉर्डर स्थित सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान से रात के समय अज्ञात बदमाशों ने शटर तोड़कर चोरी कर ली थी।
क्राइम ब्रांच और थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने मिलकर 31 जनवरी 2024 को पारदी गैंग के 10 अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से चोरी का काफी माल भी बरामद हुआ था।
इसके बाद गिरोह के दो अन्य वांछित अपराधियों को 30 सितंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन घटना में शामिल शातिर अपराधी दीपक पारदी गिरफ्तारी से बच रहा था। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने 18 मई 2024 को उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का नगद इनाम घोषित किया था।
दीपक को क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह मध्य प्रदेश के गुना जिले का रहने वाला है और पारदी जनजाति से है। दीपक और उसका गिरोह देश के विभिन्न राज्यों में चोरी, लूट और डकैती की वारदातें करता था। गिरोह के सदस्य पहले विभिन्न इलाकों में फेरी का काम करते हुए आसानी से चोरी किए जा सकने वाले टारगेट की रेकी करते थे। रात के समय वे हथियारों से लैस होकर उन मकानों और दुकानों में चोरी करते थे।
दीपक ने यह भी बताया कि गिरोह के सदस्य चोरी का सामान आपस में बराबर बांटते थे और घटना के बाद तुरंत उस राज्य से बाहर चले जाते थे। दीपक ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनके गिरोह ने पहले शाहदरा रेलवे स्टेशन के पास एक सुनार की दुकान में चोरी की थी, जिसमें वह भी शामिल था। इस घटना में उनके गिरोह के 16 सदस्य पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
–आईएएनएस
पीकेटी/एकेजे