गाजियाबाद, 22 मार्च (आईएएनएस)। गाजियाबाद में एक ऑटो ड्राइवर ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए लाखों रुपए से भरा बैग उसके असली मालिकों को लौटा दिया। इस घटना ने लोगों का दिल जीत लिया है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने भी ऑटो ड्राइवर की सराहना की है।
दरअसल, ललितपुर से कुछ व्यापारी गाजियाबाद में पुरानी कारें खरीदने आए थे। वे एक ऑटो में सफर कर रहे थे और उनके साथ एक बैग था, जिसमें लाखों रुपए रखे हुए थे। सफर के दौरान व्यापारी किसी तरह वह बैग ऑटो में ही भूल गए। जब उन्हें इस बात का एहसास हुआ, तो वे तुरंत सिहानी गेट थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।
व्यापारियों ने पुलिस को बताया कि उनका बैग एक ऑटो में छूट गया है, लेकिन ऑटो का नंबर या अन्य कोई जानकारी उनके पास नहीं थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और ऑटो की तलाश में जुट गई।
इसी बीच, ईमानदार ऑटो ड्राइवर ने खुद ही पुलिस से संपर्क किया और बैग लौटाने सिहानी गेट थाने पहुंच गया। ऑटो ड्राइवर सिहानी गेट थाने पहुंचा और पुलिस की देखरेख में व्यापारियों को बैग लौटाया। जब व्यापारियों ने बैग खोला, तो उसमें रखी पूरी रकम सुरक्षित थी। यह देखकर वे बेहद खुश हुए और ऑटो ड्राइवर की ईमानदारी की जमकर तारीफ की।
गाजियाबाद पुलिस ने भी ऑटो ड्राइवर की ईमानदारी को सराहा। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस की ओर से इस ईमानदार ऑटो ड्राइवर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह मामला दो दिन पहले का है। 19 मार्च को ललितपुर के व्यापारी यहां पर पुरानी गाड़ियों को खरीदने आए थे। जब वे पुराना बस अड्डा पर उतरे तो ऑटो में उनका एक बैग, जिसमें करीब 8.50 लाख रुपए थे, वह छूट गया। ऑटो ड्राइवर रवि कुमार ने ईमानदारी दिखाते हुए खुद पुलिस से संपर्क किया और बैग व्यापारियों को वापस लौटा दिया।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम