गाजियाबाद, 8 मार्च (आईएएनएस)। महाशिवरात्रि का पावन पर्व गाजियाबाद में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस महापर्व को लेकर महिलाओं और पुरुषों दोनों में ही बेहद उत्साह देखा जा रहा है। गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों का ताता लगा हुआ है। सुबह तीन बजे से ही लंबी लाइन लग गई थी।
सुरक्षा के लिहाज से भी पुलिस ने कड़ी व्यवस्था की है। गाजियाबाद का दूधेश्वर नाथ मंदिर एक सिद्ध पीठ के रूप में प्रसिद्ध है। यहां हर साल महाशिवरात्रि पर देर रात से ही शिवभक्तों की लंबी लाइन लग जाती है। हजारों लोग जलाभिषेक करके अपनी मनोकामना मांगने भगवान भोलेनाथ के पास आते हैं।
गुरुवार की रात भी तकरीबन 3:00 बजे से लाइन लगनी शुरू हो गई थी। सुबह के वक्त जब मंदिर के कपाट खुले तो उसके बाद भी श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया।
महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। ड्रोन कैमरे से भी मंदिर परिसर के आसपास की निगरानी की जा रही है। मंदिर और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम