गाजियाबाद, 23 मई (आईएएनएस)। गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की औरा कायमेरा सोसाइटी में सोमवार शाम को एक लिफ्ट गिर गई। इसमें सवार एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। घायलों में पांच माह के बच्चे सहित 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला शामिल हैं। यह लिफ्ट हाल ही में लगाई गई थी और रविवार को ही शुरू हुई थी। पीड़ित परिवार की तहरीर पर थाना नंदग्राम पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
सोसाइटी के आइ टावर में रहने वाले अरुण भड़ाना ने बताया कि वह सोमवार शाम छह बजे अपने कार्यालय में ही थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि लिफ्ट गिर गई है और इसमें मेरा पूरा परिवार फंसा हुआ है। वह तुरंत दौड़े और घर पहुंचे तब तक लोगों ने सभी को बाहर निकाल लिया था।
उन्होंने बताया कि पत्नी अनुपम, छह माह का बेटा अक्ष, 12 साल की बेटी वंशिका, साली श्वेता, सास मुन्नी और पत्नी की बुआ अनारकली शाम को पार्क में टहलने के लिए लिफ्ट में सवार हुई थीं। 10वें फ्लोर से सातवें फ्लोर तक लिफ्ट सामान्य रूप से आई, लेकिन सातवें फ्लोर से अचानक तीसरे फ्लोर पर जा गिरी। जब तक परिवार के लोग संभल पाते, इससे पहले ही लिफ्ट फिर से गिरी और बेसमेंट और भूतल के बीच में जाकर रुकी। परिवार के लोगों ने लिफ्ट का पैनिक बटन दबाया, लेकिन अलार्म की आवाज सुनकर भी गार्ड मौके पर नहीं पहुंचे। इसी बीच वहां से कुछ रेजिडेंट गुजर रहे थे, जिन्होंने उनके परिवार के लोगों की चीख पुकार सुनकर गाडरें को बुलाया।
लोगों ने सरिया और ईंट की मदद से फंसे लोगों को निकालने की जगह बनाई और सभी लोगों को निकाला। अरुण ने बताया कि बुआ के अंगूठे में और पत्नी की बाजू में चोट आई है। इसके अलावा बाकी सभी सदस्यों को भी चोटें आई हैं।
अरुण का कहना है कि हैंडओवर मेंटेनेंस विभाग को हो चुका है, जिसके बाद ही रविवार से लिफ्ट शुरू किया गया था। यदि लिफ्ट का ट्रायल चल रहा था तो इसमें प्रवेश न करने का नोटिस क्यों नहीं लगाया गया। उनका कहना है कि बिल्डर व मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारी गलतबयानी कर रहे हैं। अरुण ने थाना नंदग्राम में बिल्डर और सोसाइटी के मेंटेनेंस विभाग के खिलाफ शिकायत दी है। हालांकि इस शिकायत में सोसाइटी के अलावा किसी व्यक्ति का नाम नहीं है।
एसीपी नंदग्राम का रवि कुमार सिंह कहना है कि मामला गंभीर है। लिफ्ट गिरने से हुए हादसे की शिकायत मिली है। इसके आधार पर छानबीन शुरू कर दी गई है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेंगे। सूत्रों की मानें तो लिफ्ट लगाने वाली कंपनी को भी इस मामले में आरोपी बनाया जाएगा।
–आईएएनएस
पीकेटी/एसकेपी