गाजियाबाद, 3 अगस्त (आईएएनएस)। गाजियाबाद के थाना लोनी पुलिस ने एक ऐसे पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है जो टेस्ट ड्राइव के बहाने कार ही उड़ा ले गए। पुलिस के मुताबिक यह पहले भी कई बार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। उनके आपराधिक वारदातों की लिस्ट खंगाली जा रही है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना लोनी पुलिस द्वारा धोखाधड़ी कर कार चोरी कर ले जाने वाले अभियुक्त (पति-पत्नी) को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से चोरी की कार व घटना में इस्तेमाल चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
पुलिस के मुताबिक, 25 जुलाई को संजय तोमर नामक व्यक्ति ने थाना लोनी में एक अज्ञात पुरुष व महिला द्वारा उनकी ब्रेजा कार खरीदने को कहकर टेस्ट ड्राइव के बहाने चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी।
पुलिस ने बताया कि दो अगस्त को थाना लोनी पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान चौकी क्षेत्र बथला के पास से चोरी की घटना करने वाले अभियुक्त यतेन्द्र (32 साल) और उसकी पत्नी रश्मि (30 साल) को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से चोरी की गई ब्रेजा कार व घटना में इस्तेमाल दिल्ली से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इन दोनों से पहले की घटनाओं के बारे में जानकारी ली जा रही है।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि दोनों पति-पत्नी मिलकर वाहन चोरी करते हैं। साथ में महिला होने के कारण ये आसानी से वारदात को अंजाम दे कर फरार हो जाते हैं। इन दोनों ने करीब एक हफ्ते पहले बंथला थाना लोनी क्षेत्र से पुरानी कार खरीदने बेचने वाले से गाड़ी का ट्रायल लेने को कह कर एक लाल रंग की ब्रेजा कार लेकर भाग गए। इसे ये दोनों सस्ते दामों में बेचने वाले थे। इनके पास से मिली बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। दोनों ने करीब एक महीने पहले बदरपुर दिल्ली से मोटरसाइकिल चोरी की थी।
–आईएएनएस
पीकेटी/एसकेपी