गाजियाबाद, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। गाजियाबाद से अपने घर हापुड़ लौट रही ऑटो में बैठी बीटेक छात्र के साथ बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की थी और छीना-झपटी के दौरान वह ऑटो से गिर गई। उसे गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
इस मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मोबाइल लूटने वाले बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है और उस छात्रा का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। लुटेरे का एक साथी फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, थाना मसूरी पुलिस द्वारा लूट में वांछित अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल, अवैध हथियार और लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ है।
मटियाला से सिकरोड़ा गांव में नई बस्ती की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर बाइक सवार लुटेरे और मसूरी पुलिस में हुई मुठभेड़ के दौरान बोबील उर्फ बलबीर को पैर मे गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया। जबकि उसका साथी जीतू उर्फ जितेंद्र अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़ा गया आरोपी थाना मसूरी में दर्ज 27 अक्टूबर को ऑटो में बैठी युवती के साथ लूटपाट के अभियोग में वांछित था। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का लुटेरा है, जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है ।
–आईएएनएस
पीकेटी/एसजीके