सौसर. नगर कें गायत्री जिनिंग मे कपास खरीदी का मुहूर्त क्षेत्र के पूर्व स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री नानाभाऊ मोहोड़, जिला पंचायत सदस्य संदीप भाऊ मोहोड़, कें मुख्य आतिथ्य मे एवं जिनिंग के संचालक दिलीप बत्रा, नटवर टावरी सतीश माहेश्वरी, राहुल सिंह ठाकुर की प्रमुख उपस्थिति में सम्पन्न हुआ.
अतिथियों द्वारा किसानो का तिलक लगाकर सत्कार किया गया. किसान गंगाधर भोंगाड़े गांगतवाडा शुभमुहूर्त पर पहले कपास खरीदी 6921 रूपये प्रति क्विंटल से की गयी.
इस अवसर पर राहुल भरतवाल, जीतेन्द्र पारीक,सुनील जैस्वाल,राजीव जैस्वाल,राहुल जैस्वाल,देवेश जैस्वाल, ब्रजेश जैस्वाल, सुभाष यादव बनरसिं दास एंड संस कोलकाता उपस्थित थे.
किसान भाव से नहीं है संतुष्ट
रात दिन खेतो मे काम कर फसल पैदावार करने वाला किसान वर्तमान मे खुले कपास के भाव से संतुष्ट नहीं है चुंकि किसान को फसल का उचित दाम नहीं मिलने से हमेशा परेशान रहता है.
किसान इस इंतजार मे है की कपास का भाव और बड़े लेकिन हर बार किसान की मंशा पर पानी फेरने लग जाता है.