नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली में ‘पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना’ की घोषणा की। इस योजना के तहत दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को हर माह 18 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल को “गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला शख्स” करार दिया।
गिरिराज सिंह ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल आप तो गिरगिट से भी ज्यादा रंग बदलते हैं। आपने रंग बदलने में महारत हासिल कर ली है। आपने एक दिन पहले दिल्ली की महिलाओं-बहनों को पागल बनाया, उसकी पोल खुल गई।”
उन्होंने कहा, “अब आप मंदिरों के पुजारियों को और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को पागल बनाने का काम कर रहे हैं। आप उनको पागल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो दूसरों को ज्ञान देते हैं। अगर आप में हिम्मत है और आप सच में यह देना चाहते हैं तो जो आप पिछले 10 साल से मौलवियों को पैसा दे रहे हैं, उसको पूरा 10 साल का पैसा जोड़कर कैबिनेट के माध्यम से उतना पैसा हमारे पुजारियों और ग्रंथियों को दे दें। तब मैं समझूंगा कि आपकी पैसा देने की इच्छा है। जब चुनाव आया तब ही आपके मन में यह प्रश्न क्यों उठा। इसके पहले आप क्या कर रहे थे। आप कभी हनुमान जी के भक्त बन जाते हैं, कभी खुदा के भक्त बन जाते हैं। यह तो आपका पुराना इतिहास है।”
उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल ने इस योजना का ऐलान करते हुए बताया कि इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मंगलवार 31 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। इसके बाद, इस योजना को चुनाव जीतने के बाद शीघ्र लागू कर दिया जाएगा। इसके चलते दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को मासिक सहायता प्राप्त होगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
–आईएएनएस
पीएसएम/एकेजे