चरखी दादरी, 8 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस के नेता व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के पास बहुमत नहीं है, नहीं तो हम देश का मान बढ़ाने वाली पहलवान विनेश फोगाट को राज्य सभा सीट देते, ताकि हमारे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ें।
उन्होंने कहा कि, “पेरिस ओलंपिक के फाइनल मैच तक का सफर तय करने वाली देश की बेटी विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार सिल्वर नहीं, गोल्ड मेडल विजेता की तरह पुरस्कार दे कर पूरा मान-सम्मान करें। वहीं, हुड्डा के इस बयान को विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट ने राजनीति से पूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि साल 2010 में देश की राजधानी दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स हुए, तब भूपेंद्र हुड्डा की 2010 में सरकार थी।”
“गीता फोगाट पहली महिला पहलवान थी जिसने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड लिया और सिल्वर मेडल बबीता ने लिया। हरियाणा सरकार की खेल नीति ऐसी थी कि देश के लिए खेलने वाली मेरी बेटी को डीएसपी नहीं बनाया गया था। हमें कोर्ट जाना पड़ा, तब जाकर इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर पोस्ट दी गई। उन्होंने कहा कि उन दिनों में गीता-बबीता का नाम था। हुड्डा ने उस वक्त इन्हें राज्यसभा भेजने की सिफारिश क्यों नहीं की थी? मौजूदा समय में विनेश को लेकर वह सिर्फ राजनीति कर रहे हैं।”
विनेश को राज्यसभा भेजने वाले मामले पर टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने बीते दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि, “विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजना चाहिए। ताकि उनके असाधारण साहस को मान्यता मिल सके। कम से कम हम उनके लिए यह तो कर सकते हैं, यह देखते हुए कि उन्होंने बहुत संघर्ष किया है। कोई भी पदक उनकी असली प्रतिभा को पूरी तरह से नहीं दर्शा सकता।”
–आईएएनएस
डीकेएम/एएस