शहडोल, देशबन्धु. पांडव नगर में स्थित कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय सोहागपुर में गत दिवस गीता महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान जहां बच्चियों द्वारा गीता का पाठ किया गया, वहीं आकर्षक झांकी में रथ में सवार होकर बच्चियां भगवान श्री कृष्ण और अर्जुन के वेश में नजर आईं.
राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार तथा डीपीसी के मार्गदर्शन में कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय सोहागपुर में आयोजित गीता महोत्सव कार्यक्रम में श्रीमद भगवत गीता के कर्मयोग अध्याय का सस्वर पाठ किया गया तथा रथ में आरूढ़ होकर भगवान श्रीकृष्ण एवं अर्जुन की भूमिका मे बच्चियो को तैयार कराकर गीता का पाठ कराया गया.
श्रीकृष्ण एवं अर्जुन के वेश में कथा 8 वीं की छात्रा कुमारी राधिका यादव एवं मनीषा बैगा ने गीता संवाद किया. अन्य छात्राओं नैना कुँवर, लक्ष्मी सिंह, संध्या यादव, प्रियंका कोल, अर्चना सिंह, आँचल सिंह और मीना देवी ने भी अपनी सहभागिता निभाई.
इस अवसर पर वार्डन श्रीमती सुधा मिश्रा, सहायक वार्डन मंजू शुक्ला व नीता सिंह ने बच्चों सहयोग दिया तथा प्रधानाध्यापक संतोष श्रीवास्तव, सहायक शिक्षक विजय भूषण शुक्ला और आचार्य श्री वेदनारायन की भूमिका महत्वपूर्ण रही.