अहमदाबाद, 23 जनवरी (आईएएनएस)। गुजरात के अहमदाबाद में हिंदू आध्यात्मिक सेवा के चार दिवसीय मेले की गुरुवार को शुरुआत हुई। इसमें संघ से भैयाजी जोशी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल मौजूद रहे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न मंदिरों की झांकियों को प्रदर्शित किया गया।
अहमदाबाद की जीएमडीसी ग्राउंड में इस मेले का आयोजन किया गया है। हिंदू संस्कृति से जुड़े तमाम संगठन इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं और देश के प्रमुख मंदिरों की झांकियां भी यहां पर सुसज्जित की गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस चार दिवसीय मेले का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के पदाधिकारियों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए मेले को हिंदुओं का आध्यात्मिक मेला बताया।
यहां पर देश के प्रमुख मंदिरों की झांकियां सजाई गई हैं और यज्ञ शाला भी बनाई गई है। यहां पर हिंदू संस्कृति की अलग-अलग झांकियां भी हैं। उद्घाटन से पहले यहां पर कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में जुटे पदाधिकारी पंकज शुक्ल ने बताया कि “इस समय प्रयागराज में महाकुंभ हो रहा है, वहां पर तीन नदियों का संगम है और लोग स्नान करके अपने पापों का प्रायश्चित करते हैं। वहीं, यहां पर हिंदुओं का आध्यात्मिक मेला है। यहां पर उत्तर से लेकर दक्षिण तक के हिंदू एकत्रित हुए हैं। यह चार दिन का प्रोग्राम है और सभी दिन यज्ञ होगा।”
एक अन्य सदस्य ने कहा, “यहां पर हिंदुओं का आध्यात्मिक सेवा मेला आयोजित हो रहा है। यह 23 जनवरी (गुरुवार) से 27 जनवरी तक चलेगा।”
–आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी