मोहाली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ गुरूवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने किसी भी बदलाव को बताने से इनकार कर दिया और कहा कि पेपर देख लिजिए। मोहित शर्मा का गुजरात की तरफ से यह पहला आईपीएल मैच है और उन्हें टीम डेब्यू कैप दिया गया है। वह यश दयाल की जगह लेंगे।
वहीं पंजाब टीम भी पहले गेंदबाजी का फैसला लेती, अगर वो टॉस जीतते। उनकी टीम में दो बदलाव हैं। सिकंदर रजा की जगह भानुका राजपक्षा और नाथन एलिस की जगह कैगिसो रबाडा आए हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
पंजाब : शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट. जितेश शर्मा, भानुका राजपक्षा, शाहरुख खान, सैम करन, कैगिसो रबाडा, ऋषि धवन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह
इंपैक्ट प्लेयर सब राहुल चाहर, सिकंदर रजा, अथर्व ताइडे, गुरनुर बरार, हरप्रीत
गुजरात: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, जॉशुआ लिटिल, अल्जारी जोसफ, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी
इंपैक्ट प्लेयर सब: विजय शंकर, अभिनव मनोहर, केएस भरत, शिवम मावी, जयंत यादव
–आईएएनएस
आरआर