केवड़िया (गुजरात), 5 मई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजस्थान के जनप्रतिनिधियों के लिए गुजरात के केवड़िया में 5 से 7 मई तक एक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है। इस तीन दिवसीय शिविर में लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ-साथ विधायकों को सुशासन, संगठनात्मक कौशल, और जनता से संवाद की ट्रेनिंग दी जाएगी। शिविर का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा करेंगे, जबकि समापन सत्र को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे।
इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रवेग टेंट सिटी, नर्मदा में किया जा रहा है, जहां भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व राजस्थान के जनप्रतिनिधियों को पार्टी की रीति-नीति, सत्ता-संगठन के बीच समन्वय, और प्रभावी कार्यशैली का पाठ पढ़ाएगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में विभिन्न सत्रों के माध्यम से नेताओं को प्रेरित और प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतर सकें।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, और भजनलाल मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य इस शिविर में शामिल होंगे। इसके अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, और धर्मेंद्र प्रधान जैसे दिग्गज नेता भी विभिन्न सत्रों को संबोधित करेंगे।
शिविर में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवकुमार और वरिष्ठ नेता विनय सहस्त्रबुद्धे जैसे प्रमुख थिंक टैंक भी शामिल होंगे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राजस्थान में भाजपा सरकार के गठन के बाद किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को सुशासन के गुर सिखाना और भविष्य की रणनीति को मजबूत करना है। इस प्रशिक्षण शिविर में विशेष रूप से आगामी पंचायत चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने और संगठन को और सशक्त बनाने पर फोकस रहेगा।
शिविर के दौरान विभिन्न सत्रों में जनप्रतिनिधियों को जनता से बेहतर संवाद स्थापित करने, नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करने, और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के तरीके सिखाए जाएंगे। पार्टी की विचारधारा और कार्यशैली को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आधुनिक तकनीकों और संचार माध्यमों के उपयोग पर भी जोर दिया जाएगा। इसके अलावा, सुशासन के मॉडल के रूप में गुजरात राज्य की सफल नीतियों और योजनाओं को अपनाने पर जोर दिया जाएगा।
–आईएएनएस
एकेएस/केआर