नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)। गुजरात में भारी बारिश के कारण राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात कर राज्य के कई इलाको में आए बाढ़ के हालात का जायजा लिया। शाह ने भारी बारिश और बाढ़ के हालात से प्रभावित और पीड़ित लोगों को हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया।
अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ हुए बातचीत की जनकारी को साझा करते हुए ट्वीट कर बताया, ” गुजरात में भारी बारिश के कारण कई जगह उत्पन्न हुई बाढ़ जैसी स्थिति से प्रभावित लोगों को सरकार हर संभव मदद पहुंचाने में पूरी तन्मयता से जुटी है। मैंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात कर स्थिति की जानकारी ली। “
शाह ने प्रभावित लोगों को हर तरीके से सहायता करने का आश्वासन देते हुए कहा,” एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें और स्थानीय प्रशासन इन क्षेत्रों में लोगों की मदद में लगा है। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार इस कठिन समय में लोगों के साथ खड़ी हैं। “
–आईएएनएस
सीबीटी