पन्ना. लोगों में आनंद की अनुभूति कराने तथा उनके दैनंदिनी कार्यों में सकारात्मक भाव बढ़ाने की दृष्टि से राज्य आनंद संस्थान के तत्वाधान में प्रदेश में चल रहे एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला का आयोजन 27 दिसंबर को गुनौर के जनपद पंचायत के बीआरसी सभागार में संपन्न हुई.
उक्त कार्यशाला में पंचायत विभाग, महिला बाल विकास, नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए. कार्यशाला की शुरुआत राज्य आनंद संस्थान के आनंद विभाग से श्रीमती सीता चतुर्वेदी मास्टर ट्रेनर, सतानंद पाठक मास्टर ट्रेनर, सुरेश त्रिपाठी मास्टर ट्रेनर, निर्मल कुमार मिश्रा, खंड पंचायत अधिकारी एस एन गर्ग एवं प्रतिभागियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. आनंद विभाग से सुरेश त्रिपाठी ने आनंद की ओर सत्र लेते हुए लोगों को आनंद विभाग का परिचय कराया. साथ ही हमारे जीवन में आनंद क्या है? किन चीजों से आनंद बढ़ता-घटता है, के बारे में बताया. इस पर प्रतिभागियों ने अपने विचार व्यक्त किए.
इसके बाद मास्टर ट्रेनर सतानंद पाठक ने जीवन का लेखा जोखा बताया, साथ ही सीता चतुर्वेदी ने फ्रीडम ग्लास के माध्यम से जीवन की गलतियों को सुधारने के तरीके से अवगत कराया. इसके साथ ही मास्टर ट्रेनर सुरेश त्रिपाठी ने संपर्क सुधार और सुदिशा से प्रतिभागियों को अवगत कराया. मास्टर ट्रेनर निर्मल मिश्रा द्वारा जीवन में आनंदित रहने के कार्यों एवं क्रिया कलापों पर प्रकाश डाला. खंड पंचायत अधिकारी एस एन गर्ग ने भी जीवन को आनंद प्रदान करने वाले अनुभवों से प्रतिभागियों को अवगत कराया. अल्प विराम कार्यक्रम में विकासखंड के 60 प्रतिभागी शामिल हुए.
कार्यक्रम की समाप्ति पर आनंद विभाग की टीम के द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये. प्रतिभागियों द्वारा अपनी अभिव्यक्ति में बताया गया कि तनाव से मुक्ति के लिए अल्पविराम एक महत्वपूर्ण है, इसको गहराई के साथ समझा है. जीवन मे क्षमा मांगो क्षमा करो आनंदित रहने का सबसे बड़ा मंत्र है. कार्यक्रम के अंत मे खंड पंचायत अधिकारी एस एन गर्ग ने सभी मास्टर ट्रेनर्स एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया.