पन्ना. कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देशन में वन स्टॉप सेंटर पन्ना द्वारा जिले के गुनौर शासकीय महाविद्यालय में सत्र आयोजित कर छात्राओं को मिशन शक्ति अंतर्गत सखी सेंटर द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता तथा महिला हेल्पलाइन 181 के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है.
इस क्रम में आज जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊदल सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालय, गुनौर में छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया. महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. हितेन्द्र वारगल के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीडीपीओ कीर्ति चंदेल, वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक कविता पांडेय एवं केस वर्कर शिवानी शर्मा ने जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वुमन और वन स्टॉप सेंटर के बारे में उपयोगी जानकारी साझा की.
इस अवसर पर छात्राओं को बताया गया कि डीएचईडब्ल्यू का उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य करना है, जबकि वन स्टॉप सेंटर द्वारा किसी भी प्रकार की हिंसा से प्रभावित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर परामर्श, चिकित्सा, अस्थाई आश्रय, पुलिस सहायता, विधिक सहायता इत्यादि उपलब्ध कराया जाता है.
इस दौरान हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी भी दी गई. कार्यक्रम में गुनौर थाना से सहायक उप निरीक्षक अशोक गौतम द्वारा भी जरूरी सहयोग प्रदान किया गया. आगामी दिवसों में भी शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना, शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना, शासकीय महाविद्यालय अजयगढ़, पवई एवं शाहनगर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.