चित्रकूट, देशबन्धु. नगर के धार्मिक स्थल गुप्त गोदावरी में वाहन पार्किंग नही होने से घंटो जाम लग रहा है. जिससे श्रद्धालुओं और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों द्वारा नगर परिषद के जिम्मेदारों को कई बार पार्किंग की व्यवस्था को लेकर अवगत कराया गया, लेकिन हालात जस के तस है. कुंभ मेले में प्रतिदिन गुप्त गोदावरी में 20 हजार से ज्यादा की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. लेकिन नगर परिषद प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की जा रही है.
सड़क पर खड़े हो रहे वाहन
गुप्त गोदावरी में पार्किंग की जगह नही होने से सैकडों बसे और अन्य वाहन सड़क पर ही खड़े हो रहे जिसके चलते सड़क पर लंबा जाम लगता है वहीं रात के अंधेरे में किसानों के खेत में वाहन खड़े होते हैं जिसके चलते किसानों की फसल खराब हो रही है.
आठ गांव के लोग हो रहे हलाकान
पार्किंग नही होने से 8 गांव के ग्रामीण परेशान होते है. गुप्त गोदावरी से टेढ़ी, अमहा, पतवनिया, भगडा, सेजवार, रक्सापुरवा आदि गांव के ग्रामीण आते जाते है लेकिन जाम लगने से उनको परेशानी झेलनी पड़ती है.
सड़क पर अतिक्रमण
यहां पर लगभग 90 फिट की सड़क है लेकिन स्थानीय दुकानदारों द्वारा सड़क के दोनो तरह 15-15 फिट का कब्जा कर सड़क पर ही तखत और टेबल कुर्सी लगा ली जाती है जिससे भी जाम लगता है.