गुरुग्राम, 1 जनवरी (आईएएनएस)। डीएलएफ फेज-3 इलाके में 23 वर्षीय एक महिला की उसके घर में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि उसका दो साल का बच्चा उसके पास बैठा था और रो रहा था।
पुलिस को संदेह है कि उसका पति, जिसने उसकी हत्या की होगी, फरार है।
पुलिस के मुताबिक, सोसायटी के सुरक्षा गार्ड ने पुलिस को सूचना दी कि डीएलएफ फेज-3 एस ब्लॉक में एक बंद फ्लैट में बच्चा रो रहा है।
इसके बाद पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा। अंदर आकर उन्होंने महिला को खून से लथपथ पाया और उसका बच्चा शव के पास बैठा रो रहा था।
पीड़िता की पहचान आगरा की मूल निवासी लक्ष्मी रावत के रूप में की गई है जो गौरव शर्मा के साथ रह रही थी। पुलिस ने कहा कि दंपति लगभग छह महीने पहले फ्लैट में शिफ्ट हुए थे, पुलिस को संदेह है कि हत्या एक दिन पहले हुई थी।
डीएलएफ के एसीपी विकास कौशिक ने कहा, “महिला की धारदार हथियार से हत्या की गई। घटना के बाद से उसका पति फरार है। हमें हत्या में उसके शामिल होने का संदेह है। आरोपी के पकड़े जाने के बाद हत्या के पीछे का मकसद स्पष्ट हो जाएगा।”
–आईएएनएस
पीके/एबीएम