गुरुग्राम, 13 अक्टूबर (आईएनएस)। हरियाणा के गुरुग्राम के हीरानगर इलाके में रविवार को फायरिंग की एक घटना सामने आई। एक बाइक से आए तीन बदमाशों ने स्कूटी सवार को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोग पीड़ित को अस्पताल ले गए। पूरा वाकया पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
घटना गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हीरानगर की है। दिन-दहाड़े हुई इस घटना से इलाके में लोग सहमे हुए हैं।
गोलीकांड को लेकर शिवाजी नगर थाना के एसएचओ ने आईएएनएस को बताया, “घायल आईसीयू में भर्ती है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सभी आरोपी अभी पकड़ से बाहर हैं, लेकिन उनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश का मामला लग रहा है।”
सीसीटीवी फुटेज से साफ पता चल रहा है कि तीन आरोपियों ने मिलकर यह हमला किया था। एक पहले से ही पास की दुकान में बैठा था। जबकि, बाकी के दो आरोपी बाद में बाइक से वहां आए। आरोपियों ने स्कूटी सवार का इंतजार किया और जैसे ही वह आया तीनों बाइक पर सवार होकर आगे बढ़े। कुछ ही दूरी पर उन्होंने स्कूटी सवार को रोका और उस पर तीन-चार राउंड गोली दाग दी।
जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, आरोपी वहां से भाग गए। घायल कुछ देर वहीं घटनास्थल पर ही रहा, जहां उसका काफी खून बह गया। बाद में कुछ लोग मिलकर उसे एक निजी अस्पताल में लेकर गए।
स्कूटी सवार घायल व्यक्ति की पहचान संदीप के रूप में हुई है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि संदीप और मंजीत ढांडा बिजनेस पार्टनर थे और कुछ समय पहले से अलग-अलग व्यापार करने लगे थे। इसी रंजिश की वजह से मंजीत ढांडा ने अपने साथियों के साथ मिलकर संदीप पर फायरिंग कर दी।
घटना के बाद, गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
–आईएएनएस
एससीएच/एकेजे
गुरुग्राम, 13 अक्टूबर (आईएनएस)। हरियाणा के गुरुग्राम के हीरानगर इलाके में रविवार को फायरिंग की एक घटना सामने आई। एक बाइक से आए तीन बदमाशों ने स्कूटी सवार को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोग पीड़ित को अस्पताल ले गए। पूरा वाकया पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
घटना गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हीरानगर की है। दिन-दहाड़े हुई इस घटना से इलाके में लोग सहमे हुए हैं।
गोलीकांड को लेकर शिवाजी नगर थाना के एसएचओ ने आईएएनएस को बताया, “घायल आईसीयू में भर्ती है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सभी आरोपी अभी पकड़ से बाहर हैं, लेकिन उनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश का मामला लग रहा है।”
सीसीटीवी फुटेज से साफ पता चल रहा है कि तीन आरोपियों ने मिलकर यह हमला किया था। एक पहले से ही पास की दुकान में बैठा था। जबकि, बाकी के दो आरोपी बाद में बाइक से वहां आए। आरोपियों ने स्कूटी सवार का इंतजार किया और जैसे ही वह आया तीनों बाइक पर सवार होकर आगे बढ़े। कुछ ही दूरी पर उन्होंने स्कूटी सवार को रोका और उस पर तीन-चार राउंड गोली दाग दी।
जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, आरोपी वहां से भाग गए। घायल कुछ देर वहीं घटनास्थल पर ही रहा, जहां उसका काफी खून बह गया। बाद में कुछ लोग मिलकर उसे एक निजी अस्पताल में लेकर गए।
स्कूटी सवार घायल व्यक्ति की पहचान संदीप के रूप में हुई है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि संदीप और मंजीत ढांडा बिजनेस पार्टनर थे और कुछ समय पहले से अलग-अलग व्यापार करने लगे थे। इसी रंजिश की वजह से मंजीत ढांडा ने अपने साथियों के साथ मिलकर संदीप पर फायरिंग कर दी।
घटना के बाद, गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
–आईएएनएस
एससीएच/एकेजे