गुरुग्राम, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। जिला प्रशासन द्वारा की गई पहल के तहत गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के परिवारों को अब गुरुग्राम के मेदांता और फोर्टिस अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।
इन अस्पतालों को बीपीएल परिवारों के इलाज के लिए कुल बिस्तरों की संख्या का 20 प्रतिशत भी आरक्षित करना चाहिए।
जिन अस्पतालों को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) से रियायती दरों पर जमीन मिली है, उन्हें सरकार की योजना के अनुसार इन परिवारों को इलाज मुहैया कराना होगा।
अधिकारियों के मुताबिक, इन दोनों अस्पतालों में बीपीएल और ईडब्ल्यूएस परिवारों के इलाज के लिए अलग से काउंटर बनाए जाएंगे। आर्टेमिस अस्पताल ने इस तरह की व्यवस्था पहले ही शुरू कर दी है।
गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने भी व्यवस्थाओं को देखने के लिए शनिवार को मेदांता, फोर्टिस और आर्टेमिस अस्पतालों का दौरा किया।
आर्टेमिस अस्पताल प्रबंधन ने उपायुक्त को बताया कि बीपीएल परिवारों के उपचार से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए एक समर्पित काउंटर स्थापित किया गया है।
इस काउंटर पर हरियाणा सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे और पात्र व्यक्तियों के इलाज की प्रक्रिया में सहयोग करेंगे।
यादव ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया, आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड और बीपीएल कार्ड रखने वाले लोग भी सीधे अस्पताल में इलाज के लिए जा सकते हैं। आपात स्थिति में मरीज के इलाज को प्राथमिकता दी जाएगी और कागजी कार्रवाई बाद में की जाएगी।
यादव ने कहा, मेदांता जैसे सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों को अपनी कुल बिस्तर क्षमता में से 20 प्रतिशत बिस्तर गरीबों के लिए आरक्षित करने होंगे। यदि इस श्रेणी में भर्ती रोगी के उपचार की लागत 5 लाख रुपये तक आती है, तो उसका इलाज मुफ्त होगा और यदि बिल की राशि 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच है, तो सामान्य शुल्क का केवल 10 प्रतिशत रोगी से लिया जाएगा। यदि बिल की राशि 10 लाख रुपये से अधिक है, तो सामान्य शुल्क का केवल 30 प्रतिशत लिया जाएगा।
–आईएएनएस
एसजीके/एएनएम