मुंबई, 3 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘गुलमोहर’ को रिलीज हुए दो साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और कहा कि कुछ कहानियां कभी फीकी नहीं पड़ती हैं। वे बढ़ती हैं और जिंदगी का हिस्सा बन जाती हैं।
साल 2023 में रिलीज फिल्म ‘गुलमोहर’ को अभिनेता ने अपने दिल के बहुत करीब बताया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ ‘गुलमोहर’ के दो साल पूरे हो चुके हैं और यह फिल्म अभी भी घर जैसी लगती है। कुछ कहानियां कभी फीकी नहीं पड़तीं, वे बढ़ती हैं और आपका हिस्सा बन जाती हैं। ‘गुलमोहर’ उनमें से एक है। दर्शकों का दिल जीतने से लेकर कई राष्ट्रीय पुरस्कार और अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने तक, पूरी टीम के लिए यह यात्रा शानदार रही।”
उन्होंने आगे कहा, “इस कहानी को इतनी गहराई और ईमानदारी से आकार देने के लिए हमारे निर्देशक राहुल और लेखिका अर्पिता मुखर्जी को बहुत-बहुत धन्यवाद और इसे जीवंत बनाने वाले सभी लोगों का भी धन्यवाद। दर्शकों का भी आभार जिन्होंने इसे अपनाया और इसमें खुद का एक हिस्सा पाया।”
3 मार्च 2023 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज फिल्म के निर्देशक और लेखक राहुल वी चिट्टेला हैं। ‘गुलमोहर’ में मनोज बाजपेयी के साथ अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, सिमरन, सूरज शर्मा, अमोल पालेकर और कावेरी सेठ जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।
‘गुलमोहर’ को 54वें आईएफएफआई भारतीय पैनोरमा मुख्यधारा सेक्शन में दिखाया गया था। यह फिल्म एक फैमिली-ड्रामा है। ‘गुलमोहर’ के साथ शर्मिला टैगोर ने 13 साल बाद स्क्रीन पर वापसी की।
70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ‘गुलमोहर’ ने कई पुरस्कार जीते, जिसमें हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, मुखर्जी और चिट्टेला के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा (संवाद) और मनोज बाजपेयी को फिचर फिल्म के लिए विशेष उल्लेख भी शामिल है।
इससे पहले न्यूज एजेंसी आईएएनएस के साथ एक इंटरव्यू के दौरान बाजपेयी ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में तीन सम्मानों के लिए चुनी गई फिल्म के बारे में बात की।
उन्होंने कहा, “मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मैं अपने निर्देशक के लिए बहुत खुश हूं और मुझे बहुत गर्व है कि गुलमोहर को 3 पुरस्कारों के लिए चुना गया है! एक ऐसी फिल्म जो मेरे दिल में बहुत खास जगह रखती है।”
–आईएएनएस
एमटी/सीबीटी