सिंगरौली. महज एक सवाल का छात्र द्वारा जवाब न दे पाना एक शिक्षक को इस कदर नागवार गुजरा कि शिक्षक ने छात्र के सिर के बाल नोंच लिए. यह अजीबो गरीब मामला सिंगरौली के पचौर, वैढऩ के जवाहर नवोदय विद्यालय की बताई जा रही हैं. बताया जा रहा हैं कि गुस्साए शिक्षक ने छात्र के सिर के बाल उखाड़ दिए. एफआईआर के बाद मामला प्रशासन और पुलिस के संज्ञान में आने के बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही हैं.
बताया जा रहा हैं कि एक सवाल का जवाब नहीं देने पर गुस्साए स्कूल टीचर ने बच्चे के सिर के बाल उखाड़ दिए. इस घटना के बाद टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. शिक्षक द्वारा छात्र के सिर के बाल नोंचे जाने के बाद छात्र के सिर पर गंभीर घाव हो गया है. स्कूल प्रबंधन ने आरोपी टीचर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वहीं कलेक्टर ने एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं.
ये है मामला
घटना 1 दिसंबर की जवाहर नवोदय विद्यालय पचौर वैढऩ की बताई जा रही हैं. घायल छात्र का वीडियो इसके तीन दिन बाद बुधवार को सामने आया. आरोपी टीचर 6वीं कक्षा में सामाजिक विज्ञान विषय पढ़ा रहे थे. इस दौरान उन्होंने छात्र से एक पाठ का नाम पूछा. नाम नहीं बता पाने पर कथित तौर पर शिक्षक इतने नाराज हुए कि उन्होंने छात्र को जमकर पीटा. यही नहीं आरोप हैं कि छात्र के कान के ऊपर सिर के बाल इस तरह खींचे की उनके हाथ में आ गए.
मामले की हो रही जांच
इस मामले में स्कूल के प्राचार्य बीएस गुप्ता का कहना है कि वे दो दिन से स्कूल में नहीं थे. शासकीय कार्य से बाहर थे. प्राचार्य ने कहा कि जैसे ही उन्हें इस मामले की जानकारी मिली उन्होंने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस देकर जवाब मांगा है. इसके साथ ही तीन सदस्यीय जांच टीम भी गठित की है, जो 48 घंटे में रिपोर्ट देगी. जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले के बाद परिजनों में जमकर नाराजगी देखी जा रही है.