नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने इस मुलाकात की जानकारी साझा की। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मतभेद की अफवाहों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि हमारे और मुख्यमंत्री के बीच कोई मतभेद नहीं है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मतभेद की अफवाहों को खारिज करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा, “हमारे और मुख्यमंत्री के बीच कोई मतभेद नहीं है। हमारे एजेंडे में जनता की भलाई और राज्य का विकास शामिल है, और इसलिए मनमुटाव पैदा होने का कोई सवाल नहीं बनता है। हमारे बीच कुर्सी को लेकर कोई मतभेद नहीं है। हमारी सरकार लोगों के विकास के लिए काम करती है। हमारी विचारधारा एक है।”
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा, “संसद का सत्र चल रहा है। मैंने और हमारे सांसदों ने गृह मंत्री से मुलाकात की है। उनके निर्वाचन क्षेत्रों से जुड़े कुछ मुद्दों पर चर्चा हुई। कल एनडीए की बैठक में पीएम मोदी ने गृह मंत्री की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि अमित शाह सबसे ज्यादा दिनों तक काम करने वाले गृह मंत्री हैं और उन्हें आगे भी और काम करना है, इसलिए हमने उनका सम्मान किया।”
शिवसेना सांसद धैर्यशील माने ने आईएएनएस से बातचीत में महादेवी हथिनी विवाद पर बात की। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में स्थित नंदनी मठ के हाथी को लेकर कोर्ट ने वंतारा भेजने का आदेश दिया था। इस मामले में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कल एक फैसला लिया है और वंतारा तथा पेटा साथ में मिलकर काम कर रहे हैं। निश्चित रूप से हाथी को वापस लाने का रास्ता साफ हो गया है। इस मामले में अब महाराष्ट्र सरकार मठ के साथ खड़ी है। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही महादेवी हथिनी को वापस लाया जाएगा।”
–आईएएनएस
एफएम/