नोएडा, 14 नवंबर (आईएएनएस)। नोएडा के सेक्टर-60 चौकी क्षेत्र के आवासीय क्षेत्र में बने एक नामी कंपनी के गेस्ट हाउस से करोड़ों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। आरोप है कि चोर नकदी के साथ गहने भी चुराकर ले गए हैं।
संबंधित जोन के एसीपी अरविंद कुमार का कहना है कि नौकर के साथ उसके साथियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की शिकायत नामी कंपनी के मैनेजर ने सेक्टर-58 थाने में दर्ज कराई है।
30 अक्टूबर को कंपनी के गेस्ट हाउस से करोड़ों रुपये चोरी होने की जानकारी गेस्ट हाउस प्रबंधन को मिली। कंपनी ने इसकी आंतरिक जांच की तो आशंका हुई कि नौकर और उसके साथियों ने वारदात को अंजाम दिया है। दो नवंबर को प्रबंधन की ओर इसकी शिकायत पुलिस से की गई।
मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया। दिल्ली और हरियाणा की सीमा के आसपास लगे कैमरे को भी पुलिस ने इस दौरान खंगाला।
सूत्रों की माने तो घटना को अंजाम देने वाले मौके से करीब 6 करोड़ रुपये की संपत्ति ले गए हैं। पुलिस का दावा है कि एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने मोटी रकम भी बरामद की है। बाकी के पैसों की रिकवरी का प्रयास जारी है। चोरी की कुल रकम को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम