जयपुर, 3 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) बुधवार को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के सिलसिले में राजस्थान और हरियाणा में छापेमारी कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी से इनपुट मिलने के बाद एनआईए ने छापेमारी की योजना तैयार की।
अधिकारियों ने बताया कि हत्या के पीछे कुछ और लोग भी हैं, जिनसे ये शूटर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष संपर्क में थे।
सुबह करीब 5 बजे एनआईए की टीमों ने छापेमारी शुरू की।
सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी राजस्थान के तीन जिलों में 15 जगहों पर चल रही है।
जयपुर में ऑपरेशन के दौरान एनआईए की टीम ने शूटर रोहित राठौड़ की मां और बहन से भी पूछताछ की. वहीं, एनआईए ने हरियाणा में 10 जगहों पर छापेमारी की है।
गौररतलब है कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर को जयपुर में उनके आवास पर तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के तुरंत बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी ली। शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को 9 दिसंबर को चंडीगढ़ में गिरफ्तार किया गया था।
–आईएएनएस
सीबीटी