गोटेगांव नगर के स्थानीय पुलिस थाना में आयुष विभाग ब्लॉक गोटेगाँव कि ओर से थाना क्षेत्र गोटेगाँव में 9 आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में (कार्यस्थल कल्याण में आयुर्वेद )थीम पर पुलिस विभाग के कर्मचारियों को कार्य स्थल पर आसान योग साथ ही आयुर्वेद में पंचकर्म द्वारा तनाव मुक्ति प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई.
यह कार्यक्रम जिलाधिकारी सुरतना सिंह के निर्देश पर आयोजित किया गया जिसमें डॉ आर एन पाण्डेय,डॉ अंकिता त्रिपाठी एवं डाॅ प्रतिमा उपाध्याय कि मुख्य भूमिका रही. साथ ही योग प्रशिक्षक एवं सहायक द्वारा योग कर के उसका महत्व समझाया गया. कार्यक्रम में आयुष विभाग की समस्त कर्मचारियों की सहभागिता रही. इस अवसर पर पुलिस एसडीओपी भावना मरावी, थाना प्रभारी प्रदीप सराफ एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.