सीधी देशबन्धु. नव वर्ष में नगर पालिका ने स्थानीय गोपालदास बांध को पॉलीथीन एवम कचरा मुक्त स्थल बनाने की मुहीम को गति दी है. उक्त स्थल पर स्थानीय जनो की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए धार्मिक एवम सामाजिक कार्यक्रमो के आयोजनो में आने वाली दिक्कतो को समाप्त किया जा रहा है. जिसके तहत नवीन निर्माण कार्यो को प्रांरभ करने की रूपरेखा तैयार हो गयी है.
गुरूवार की सुबह स्थानीय गोपालदास बांध में नपा प्रशासन द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया.
इस दौरान दर्जनो नपा स्वच्छता कर्मी, अधिवक्ता विनोद वर्मा, बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, आम जनमानस, अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा सहभागिता की गई. गोपाल दास बांध वार्ड क्रमांक 9 में चले स्वच्छता अभियान में घंटो की कड़ी मेहनत के बाद बंधा के चारो ओर एक स्वच्छ दृश्य देखने को मिला.