जबलपुर. गोराबाजार थानान्तर्गत कार सवार दो युवकों ने जमकर आतंक मचाया. शराबी युवकों ने पेंटी नाका के समीप दो मजदूरों को टक्कर मार घायल कर दिया. इसके बाद बिलहरी रोड पर सड़क पार कर रही वृद्धा को कुचला. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. कार लेकर भागते समय उन्होंने एक एक सब्जी विक्रेता को भी टक्कर मार दी. जिसके कारण उसे गंभीर चोटें आई है. पुलिस ने गाडी नम्बर के आधार पर दो आरोपियों को अभिरक्षा में लिया है. घटना के समय दोनों युवक षराब के नशे में धुत थे.
गोरा बाजार थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर तेज रफ्तार कार एमपी 20 जेडएफ 4272 सवार युवकों ने पेंटी नाका के समीप बाइक सवार पूरन लाल तथा रोशन लाल को टक्कर मारी थी. जिसके कारण दोनों मजदूरों को गंभीर चोट आई थी. इसके बाद वाहन सवार दोनों युवक तेज रफ्तार में वाहन लेकर बिलहरी रोड स्थित बाजार की तरफ भागे. उन्होंने सड़क पार कर रही दुर्गा बाई रजक 71 वर्ष को कुचल दिया.
उन्होने भगाने का प्रयास करते हुए सब्जी विक्रेता खलील उम्र 70 साल को टक्कर मार घायल कर दिया. कार बहकते हुए स्कूल की दीवार से टकराकर रुक गयी. पुलिस ने सूचना मिलने पर घटनास्थल में पहुंचकर दोनों युवकों को अभिरक्षा में लिया. दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है. कार में भारत सरकार लिखा है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि कार किसी केन्द्रीय संस्थान में अटैच है. दोनों आरोपियों का नाम ष्षुभम है,जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है.