जबलपुर. दमोह से गौवंश भरकर जबलपुर की ओर आ रहा ट्रक ग्राम बोरिया कटंगी में अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में कई गोवंशों की मौत हो गई. वहीं कई गाय घायल हो गई. हादसे के बाद चालक व परिचालक मौके से फरार हो गये, हादसे को देख आसपास के लोगों सहित राह चलते लोग पहुंच गए, जिन्होंने गायों ट्रक से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी. वहीं उक्त मामले की जानकारी लगते ही हिन्दूवादी संगठन के लोग भी मौके पर पहुंच गये थे.
पुलिस के अनुसार दमोह से एक ट्रक में गौवंश को भरकर चालक व परिचालक जबलपुर के लिए रवाना हुये. सोमवार सुबह दस बजे के लगभग ट्रक जब कटंगी से ग्राम बोरिया की ओर बढ़ रहा था, इस दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक पलटने से उसमें भरी 35 से ज्यादा गाय गिरकर दब गई. जिससे कुछ की मौत हो गई वहीं कुछ घायल हो गई.
तीन भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला
दुर्घटना होते देख आसपास के लोगों सहित राह चलते लोग भी रुक गये, यहां तक कि कुछ देर बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंच गये, जिन्होंने कड़ी मशक्कत कर गौवंशो ंको बाहर निकाला. जिसमें कुछ की मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पशु चिकित्सकों को भी बुलवाकर घायल गौवंश का इलाज कराया. दुर्घटना के बाद चालक व परिचालक मौके से फरार हो गये, जिनकी तलाश पुलिस कर रहीं है. वहीं उक्त हादसे से लोगों में भारी आक्रोश है, जिन्होंनेे मौके पर प्रदर्शन कर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की.