जुआरी नगर (गोवा), 8 मार्च (आईएएनएस)। गोवा क्राइम ब्रांच ने जुआरीनगर स्थित एक बंद परिसर में ऑनलाइन जुआ रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तीन में से दो आरोपी ऑनलाइन जुआ खेल रहे थे, जबकि एक स्थानीय एजेंट इस अवैध गतिविधि को संचालित करने में मदद कर रहा था। गोवा क्राइम ब्रांच की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे की गई।
गोवा क्राइम ब्रांच के एएसआई संतोष गोवेकर के नेतृत्व में पीआई लक्सी अमोनकर, पीसी-6004 कल्पेश शिरोडकर और पीसी-6800 कमलेश धर्गलकर की टीम ने सापना होटल के पास स्थित एक बंद परिसर में यह कार्रवाई की। क्राइम ब्रांच ने इस दौरान आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान निशांत और प्रशांत के रूप में हुई। दोनों कर्नाटक के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन दोनों के पास से तीन लेनोवो टैबलेट, एक जियो फाइबर राउटर और 18,500 रुपये नकद बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत 1,12,500 रुपये आंकी गई है। दोनों आरोपी एक बंद परिसर में अवैध रूप से ऑनलाइन जुआ संचालित कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन्हें हिरासत में लिया।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि गोवा के रहने वाले नूरसाब ने आरोपियों को इस अवैध गतिविधि के लिए स्थान उपलब्ध कराया था। वह मर्गाओ और वेरना क्षेत्र में अवैध ऑनलाइन जुआ नेटवर्क चलाने के लिए एजेंट के रूप में काम कर रहा था। नूरसाब को भी शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मामले में आगे की जांच जारी है, जिसे एएसआई संतोष गोवेकर के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच द्वारा किया जा रहा है। गोवा क्राइम ब्रांच ने इस मामले में एफआईआर नंबर 28/2025 दर्ज किया है, जिसमें बीएनएस 2023 की धारा 112 और जीडीडी पीजी एक्ट की धारा 3 और 4 के तहत आरोप लगाए गए हैं।
–आईएएनएस
पीएसके/सीबीटी