पणजी, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। ‘सनबर्न ईडीएम फेस्टिवल’ को लेेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह गोवा में ड्रग्स कल्चर को बढ़ावा देता है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस फेस्टिवल को आयोजित न होने दिया जाए।
गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विजय भीके ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “अगर संभव हो तो सरकार को इसे इसी साल से रोक देना चाहिए।”
गोवा में सनबर्न 28 से 30 दिसंबर तक होने वाला है।
भीके ने कहा कि सरकार पर्यटन और राजस्व सृजन के नाम पर ऐसे संगीत समारोहों की अनुमति दे रही है, लेकिन इससे किसी भी तरह का फायदा नहीं होता है।
उन्होंने कहा, “विधानसभा में विपक्ष ने इस महोत्सव का विरोध किया था। यह महोत्सव नशे को बढ़ावा देता है और इससे राज्य की संस्कृति, विरासत और पहचान पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। लोग अदालतों का दरवाजा खटखटाने को मजबूर हैं क्योंकि सरकार को उनकी चिंताओं की कोई परवाह नहीं है।”
उन्होंने सवाल किया, “पुलिस ने कहा है कि वे सनबर्न को सर्वोच्च सुरक्षा देंगे और दवाओं का पता लगाने के लिए ध्वनि प्रदूषण रिकॉर्डिंग मशीनें और स्कैनर स्थापित करेंगे। ऐसे उच्च लागत वाले उपकरणों को खरीदने और स्थापित करने के लिए धन कहां से आएगा?”
उन्होंने कहा कि ये मशीनें सरकार को नहीं बल्कि आयोजकों को लगानी चाहिए।
–आईएएनएस
एमकेएस/एबीएम