सतना, देशबन्धु। गौवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए सरकार द्वारा प्रदेश भर में गांव-गांव गौशाला खोली गई हैं। इसके बाद भी इन गौशाला में मवेशी दम तोड़ रहा है।
हैरान करने वाली बात तो यह है कि इन गौशाला के संचालन के लिए प्रति मवेशी 20 रुपया के दर से राशि दी जा रही है। जिसके चलते बेजुवान पशुओं को भूसा-चार मिल सके। लेकिन इस तरह से बेजुवान पशुओं का मरना सबकों हैरानी में डाल रहा है। बताया गया है कि मैहर जिले के ग्राम पंचायत मचटोलवा में जो कंजी हाउस बनी है उसमें गौवंश दम तोड़ रहा है।
कोई देखने वाला नहीं
इस तरह की कांजी हाउस और गौशाला पूरे जिले भर में संचालित हैं। जहां पर बेजुवान मवेशी को रखा गया है। जिनके द्वारा इन गौशाला का संचालन किया जा रहा है। उनके द्वारा इस दिशा में ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते हर तरफ अव्यवस्था ही नजर आ रही है।