पन्ना, 03 नवम्बर, 2024. गत शनिवार को पूरे प्रदेश में गोवर्धन पूजा और गौसंरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी क्रम में जिले की सभी गौशालाओं में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में गोवर्धन पूजा का आयोजन हुआ.
अजयगढ़ के भानपुर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, कलेक्टर सुरेश कुमार और पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा ने भी सहभागिता कर गौमाता की पूजा की.
इस दौरान गौमाता को पुष्पमाला पहनाकर पूजा की गई और गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया. अतिथियों द्वारा गौशाला में चारा और पेयजल व्यवस्था इत्यादि का जायजा लिया गया.