चित्रकूट, देशबन्धु। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विवि चित्रकूट और राजा मान सिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर के मध्य एम यू साइन हुआ। यह अनुबंध दोनों विश्वविद्यालयों के मध्य अकादमिक, शोध एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. भरत मिश्रा के कक्ष में हुआ।
अनुबंध पत्र को दोनों विश्वविद्यालय के कुल गुरुओं ने एक दूसरे को सौंपा और विश्वास व्यक्त किया कि इससे दोनों विश्वविद्यालय अपने ज्ञान, अनुभव को आपस में साझा करते हुए नवाचारों को गतिशील बनाएंगे। इस मौके पर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. भरत मिश्रा, राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. स्मिता सहबिुद्धे , ग्रामोदय विश्वविद्यालय की कुल सचिव नीरजा नामदेव एवं उप कुलसचिव (अकादमी) डॉ. साधना चौरसिया मौजूद रही।