पन्ना. पन्ना जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत जनवार में विभिन्न योजनाओं में व्याप्क स्तर पर भ्रष्टाचार का कारोबार चल रहा है. ग्राम पंचायत के सचिव, उपयंत्री, रांजगार सहायक द्वारा मनमाने ढंग से मटेरियल तथा मजदूरी के फर्जी बिल बाउचर लगाकर राशि आहरित की जा रही है.
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत में अशिक्षित तथा भोलेभाले सरपंच होने के चलते सचिव एवं ग्राम के ही दबंग लोग ग्राम पंचायत का संचालन करते है. तथा मनमाने ढंग से पंचायत का संचालन कर रहें है. मनरेगा योजना में खेल मैदान, फसल सुरक्षा दीवार, सड़क निर्माण, सहित अनेक योजनाओं की राशि में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है. इसी प्रकार पन्द्रहवें वित्त तथा पंच परमेश्वर, सासंद, विधायक निधी की राशि में भी लगातार भ्रष्टाचार चल रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि अनेको बार शिकायते भी की गई. लेकिन उसके बावजूद संबंधितों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई, और न ही कराये जा रहें निर्माण कार्यो की जांच की गई है. जबकी उक्त ग्राम पंचायत जिला मुख्यालय से लगीं हुई ग्राम पंचायत है.
पंच परमेश्वर योजना के तहत शोखता गढ्ढा खुदवाने के नाम पर लाखो रूपये का भ्रष्टाचार किया गया है. इसी प्रकार सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य भी घटिया स्तर का ग्राम जनवार में कराया गया. सीसी सड़क, नाली निर्माण कार्य सहित अन्य निर्माण कार्यो की यदि जांच कराई जायें तो बहुत बड़ा घोटाला सामने आ सकता है.
जनवार ग्राम के लोगो ने ग्राम पंचायत के विभिन्न निर्माण कार्यो की जांच कराने तथा दोषीयों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कराने की मांग की है.