ग्रेटर नोएडा, 28 नवंबर (आईएएनएस)। जेवर एयरपोर्ट से अगले साल उड़ान शुरू करने की तैयारी है। नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी एयरपोर्ट तक आसानी से जा सकें, उनको ट्रैफिक जाम नहीं झेलना पड़े, इसकी तैयारी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जुट गया है।
प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली 130 मीटर सड़क का चौड़ीकरण करा रहा है। प्राधिकरण 27 किलोमीटर सड़क में से 8 किलोमीटर के चौड़ीकरण का कार्य पहले ही पूरा करा चुका है, अब नौ किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है।
इसके लिए 50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी कर जनवरी में काम शुरू करने की तैयारी है। यहां से ग्रेटर नोएडा वेस्ट, नोएडा फेज थ्री और गाजियाबाद के हजारों लोग रोजाना सफर करते हैं। एयरपोर्ट शुरू होने के बाद ट्रैफिक का दबाव और बढे़गा।
इससे निपटने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने 130 मीटर रोड को चौड़ा कराने को निर्णय लिया। इस पर काम शुरू हो चुका है। इसे अलग-अलग फेज में बनाया जा रहा है।
पहले फेज का काम पूरा हो चुका है, जिसके अंतर्गत 8 किलोमीटर रोड का चौड़ीकरण पूरा हो गया है। दूसरे फेज का काम जनवरी में शुरू करने की तैयारी है। इस बीच टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। काम शुरू होने से पूरा होने तक 6 माह लगेंगे।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि इस फेज में 9 किलोमीटर चौड़ीकरण का कार्य होगा। कार्य शुरू होने के बाद छह माह लगेंगे। लगभग 50 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन है।
उन्होंने बताया कि अगले फेज में शेष 10 किलोमीटर के कार्य को संपन्न कराया जाएगा।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम